संवाददाता, भागलपुर दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता को ससुरालवालों ने डायन बता कर पीटा और तलाक देने की धमकी दे डाली. घटना हबीबपुर की है. पीडि़ता ने अपने पति इरशाद समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पीडि़ता का कहना है कि सात मार्च को उसकी शादी इरशाद से हुई. लड़की पक्ष ने हैसियत के मुताबिक दान-दहेज दिया. दूसरे दिन आठ मार्च को लड़की विदा होकर अपने ससुराल गयी, तो वहां उससे दहेज में और रुपये की मांग को लेकर प्रताडि़त किया गया. इस दौरान पीडि़ता की तबीयत खराब हो गयी. उसके पति ने उसे जो दवा दिया, उससे उसकी हालत और बिगड़ गयी. ससुरालवालों ने पीडि़ता पर भूत-प्रेत औैर डायन कहना शुरू कर दिया. मौलवी, ओझा को बुला कर उसकी झाड़-फूंक भी कराने लगे. आरोप है कि ससुराल वालों ने सारा दहेज, उपहार रख कर उसे शादी के जोड़े में ही विदा कर दिया और तलाक देने की बात कही. इस बात को लेकर पंचायती भी हुई, लेकिन पंचायती में लड़का पक्ष के लोगों ने पंचों की अवहेलना कर उनके साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की. मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दहेज की मांग को लेकर नवविहिता को डायन बता कर पीटा
संवाददाता, भागलपुर दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता को ससुरालवालों ने डायन बता कर पीटा और तलाक देने की धमकी दे डाली. घटना हबीबपुर की है. पीडि़ता ने अपने पति इरशाद समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पीडि़ता का कहना है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement