14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सांप्रदायिक व पंूजीपतियों की पार्टी : सदानंद सिंह

प्रतिनिधि, सन्हौलाक्षेत्रीय विधायक सदानंद सिंह ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के तेलौधा, सनोखर तथा धुआवै गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना से कुल 39,64,900 रुपये की लागत से निर्मित 11 पीसीसी सड़कों का उद्घाटन किया. तेलौधा गांव में 5,64,000 की लागत से तीन पीसीसी सड़क, सनोखर में 6,66,000 की लागत से एक पीसीसी सड़क तथा […]

प्रतिनिधि, सन्हौलाक्षेत्रीय विधायक सदानंद सिंह ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के तेलौधा, सनोखर तथा धुआवै गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना से कुल 39,64,900 रुपये की लागत से निर्मित 11 पीसीसी सड़कों का उद्घाटन किया. तेलौधा गांव में 5,64,000 की लागत से तीन पीसीसी सड़क, सनोखर में 6,66,000 की लागत से एक पीसीसी सड़क तथा धुआवै गांव में 27,39,000 की लागत से सात पीसीसी सड़क शामिल हैं. इस दौरान अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि भाजपा लोगों को भ्रमित कर रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान काला धन वापस लाने सहित कई घोषणाएं की, जिन्हें पूरा नहीं कर पायी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में काफी विकास हुआ. श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले चार साल में सन्हौला प्रखंड के लगभग सभी गांवों को सड़क से जोड़ने का काम किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि की स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है. केंद्र सरकार की मनमानी के कारण बिहार को 11 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सांप्रदायिक व पंूजीपतियों पार्टी है. इस अवसर पर नवादा से आये कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शौकत अंसारी, अरार के मुखिया विपिन बिहारी सिंह, सनोखर के मुखिया संजय कुमार सिंह, विवेक सिंह, रतन सिंह, मिथिलेश सिंह, अमरजीत, बबलू, विनय, शशिभूषण, गौतम, निर्भय, ललन, सुमन शर्मा, जेई अवधेश कुमार, शंकर यादव, सुनील कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें