भागलपुर: हुसैनाबाद के पास अलीगंज के चूड़ा व्यवसायी रमेश साह से पचास हजार रुपये के लूटकांड में बबरगंज पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ कर मामले का खुलासा कर दिया. पकड़े गये आरोपी में सकरूल्लाह चक कामो फु रकान उर्फ पप्पू, नया टोला हुसैनाबाद का मो रहमत और रौशनचक अलीगंज का पारस तांती है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पारस तांती ही मामले का सूचक है. उसी की सूचना पर लूटकांड को अंजाम दिया गया. घटना का मास्टर माइंट हुसैनाबाद का मो फिरोज और मो कंकरी उर्फ मो जुन्ना है. छठा आरोपी हुसैनाबाद का मो रिंकू है. एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि व्यवसायी से लूटकांड मामले का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने घटना में शामिल छह लोगों में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसका मास्टर माइंड फरार है. व्यवसायी के बगल के रहनेवाला पारस तांती ही इस हत्याकांड का सूत्रधार है. वह व्यवसायी की सारी गतिविधियों की सूचना अपने साथियों को देता था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश कर लिया है. पुलिस मामले के शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. अलीगंज के चूड़ा व्यवसायी रमेश साह से शुक्रवार को हुसैनाबाद के पास छह अपराधकर्मियों ने उसे ऑटो से उतार कर पचास हजार रुपये की लूट कर ली थी. व्यवसायी ने बबरगंज थाने में लूट का मामला दर्ज कराया.