10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरडीडी पहुंचे गोपालपुर पीएचसी, कहा फिर से टेलिमेडिसिन सेवा

गोपालपुर: स्वास्थ्य सेवा के उपनिदेशक (आरडीडी) डॉ सुधीर कुमार ने मंगलवार को गोपालपुर पीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में गोपालपुर व इस्मालपुर प्रखंड के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. पीएचसी में चिकित्सकों, पारा कर्मियों व एएनएम की कमी दूर करने की दिशा में सरकार पहल कर रही […]

गोपालपुर: स्वास्थ्य सेवा के उपनिदेशक (आरडीडी) डॉ सुधीर कुमार ने मंगलवार को गोपालपुर पीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में गोपालपुर व इस्मालपुर प्रखंड के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. पीएचसी में चिकित्सकों, पारा कर्मियों व एएनएम की कमी दूर करने की दिशा में सरकार पहल कर रही है.

इस्माइलपुर पीएचसी के बारे में उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वहां की भी सारी कमियों को दूर कर लिया जायेगा. आरडीडी ने गोपालपुर पीएचसी के प्रसव कक्ष, दवा स्टोर सहित अन्य चीजों का निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधांशु कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

रंगरा पीएचसी की आंतरिक अंकेक्षण रिपोर्ट सीएस को : गोपालपुर पीएचसी में पिछले कई महीने से बंद पड़ी टेली मेडिसीन सेवा के बारे में बताया कि इसे चलाने वाली एजेंसी कार्य छोड़ कर चली गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नये सिरे से निविदा के माध्यम से टेली मेडिसीन सेवा पुन: शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है. रंगरा पीएचसी के सेवा मुक्त स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि कमिश्नर के निर्देश के आलोक में जांच रिपोर्ट सौंप दी गयी है. जिला स्वास्थ्य समिति को उनके पुनर्नियोजन के बारे में निर्णय लेना है. उन्होंने बताया कि पीएचसी रंगरा की आंतरिक अंकेक्षण रिपोर्ट सीएस को दी गयी है. आरडीडी को पोलियो कर्मी व स्थानीय ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं बतायीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें