भागलपुर: परमिट नियम के विरुद्ध बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को ढोने के मामले में शुक्रवार को संयुक्त आयुक्त सह सचिव परिवहन प्राधिकार जवाहर प्रसाद ने होली फैमिली व माउंट असीसि स्कूल के बसों की शुक्रवार को चेकिंग की.
चेकिंग के दौरान होली फैमिली की दोनों बसों में परमिट नियम के अनुसार स्कूली बच्चों को सीट के अनुरूप बैठाया था. दोनों बसों को जाने दिया गया.
वहीं माउंट असीसि की दोनों बसों में परमिट नियम के विरुद्ध बसों पर सीट से अधिक एक में 17 व दूसरे बस में 13 बच्चों को बैठाया गया था. दोनों बसों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी. वहीं संयुक्त आयुक्त ने स्कूल प्रबंधक को नोटिस भेजा. तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है. संयुक्त आयुक्त ने श्री प्रसाद ने बताया कि जवाब आने के बाद दोनों गाड़ियों का परमिट रद्द किया जा सकता है.