भागलपुर: सुल्तानगंज के व्यवसायी मणिकांत चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी के मामले के अनुसंधान कर्ता कोतवाली थाना में कार्यरत ओम प्रकाश दुबे को अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी राजेश कुमार ने निलंबित कर दिया.
दीपक चौधरी नौ मई को वेराइटी चौक से लापता हो गया था. सब इंस्पेक्टर को इस मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी दी गयी थी.
इसके पहले एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर को अनुसंधान में धीमी गति को लेकर फटकार लगायी थी. लेकिन उसके बाद भी अनुसंधान में कोताही बरती गयी थी. एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.