17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान हुए तबाह: दिन में अंधेरा, फसल पर फिरा पानी

भागलपुर/पटना/मुजफ्फरपुर: सोमवार को आयी आंधी और बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी. इससे गेहूं, तेलहन व दलहन फसलों को क्षति पहुंची है. इस समय रबी फसल की कटाई हो रही है. गांवों में बड़ी संख्या में किसानों का फसल खलिहानों में तैयार हो रहा है. खलिहान पर तैयार हो रहे फसल को इस बारिश […]

भागलपुर/पटना/मुजफ्फरपुर: सोमवार को आयी आंधी और बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी. इससे गेहूं, तेलहन व दलहन फसलों को क्षति पहुंची है. इस समय रबी फसल की कटाई हो रही है. गांवों में बड़ी संख्या में किसानों का फसल खलिहानों में तैयार हो रहा है. खलिहान पर तैयार हो रहे फसल को इस बारिश से क्षति पहुंचेगी.

मौसम वैज्ञानिक व कृषि विवि, सबौर के शस्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरपी शर्मा ने बताया कि बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं की बाली में नमी होगी, जिससे गेहूं की चमक खराब होगी. इससे दाम कम मिल सकते हैं. दूसरी ओर आम व मक्का की फसल को इस बारिश से फायदा होगा.

पूर्व बिहार व कोसी के सभी जिलों में भी भारी बारिश हुई है. बांका में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. यहां कई जगह आंधी के कारण पेड़ गिर गये हैं. अररिया में पांच एमएम बारिश हुई है. इससे मकई की खेती करने वाले किसान को फायदा हुआ है. गेहूं की खेती करने वाले किसानों को बारिश के कारण फसल तैयार करने में परेशानी होगी. किशनगंज जिले में आंधी के साथ तेज वर्षा हुई. इससे गेहूं की खेती करने वाले किसानों को छोड़ कर अन्य को फायदा हुआ है. पूर्णिया में तेज आंधी के साथ बारिश के कारण फसलों को व्यापक क्षति हुई है. खगड़िया में दोपहर में हुई बारिश से गेहूं की फसल को क्षति पहुंची है. कटिहार में हल्की बारिश से आम-लीची के फसल को फायदा पहुंचा है. सहरसा में तेज बारिश के कारण गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. वहीं मक्का की खेती करने वालों को फायदा पहुंचा है.
इधर, राजधानी पटना में दोपहर एक बजे अचानक अंधेरा छा गया और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी. करीब 15 मिनट तक हुई बारिश ने नगर निगम के दावों की फिर पोल खोल दी. कई जगहों पर नाली का पानी सड़क पर पसर गया.
पूर्व और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, वैशाली में भी भारी बारिश हुई है. पश्चिमी चंपारण व दरभंगा में बारिश के साथ ओले भी पड़े. इसके कारण खेतों में पक रही गेहूं की फसल गिर गयी. जहां गेहूं की फसल को काट कर खलिहान में रखा गया है, वह भींग गया है. आम व लीची के छोटे फल काफी मात्र में गिरे हैं. मुजफ्फरपुर में गेहूं समेत सभी फसलों में बारिश का पानी लग गया है. मसूर, चना सरसों व राई काट कर कुछ किसानों ने अपने दरवाजे पर तो कुछ किसानों ने खेत में ही रखे थे, उनकी फसल भींग गयी है. इनके दाने खराब होने की आशंका है. जिन खेतों में पानी अधिक है, वहां से जल्दी से जल्दी पानी निकालने की सलाह विशेषज्ञों ने दी है. बेतिया में मसूर को क्षति हुई है, लेकिन गन्ना के लिए बारिश को किसान बेहतर बता रहे हैं. मझौलिया, नौतन, बैरिया, चनपटिया में भारी बारिश हुई है. मधुबनी के झंझारपुर, बेनीपट्टी व मधुबनी में भारी बारिश हुई है. मोतिहारी में गेहूं व लीची समेत फसलों को नुकसान हुआ है. सीतामढ़ी में 75 फीसदी गेहूं की फसल गिर गयी. शिवहर में दलहन, गेहूं, आम व लीची को भारी क्षति की सूचना है. दरभंगा के दरभंगा व बिरौल में आम व लीची के छोटे दाने काफी मात्र में गिर गये. गेहूं की फसल खेत में गिर गयी है. जिन किसानों ने फरवरी या देर से मक्का लगाया है, उन्हें इस बारिश से थोड़ा फायदा होगा, लेकिन जिनके मक्का बड़े हो गया हैं, उन्हें नुकसान होगा. आंधी-पानी के दौरान कई स्थानों पर बिजली का तार टूट गया. आंधी शुरू होते ही बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी. सभी फीडर को एकाएक बंद कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें