10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बंद के दौरान उपद्रव, लाठीचार्ज

भागलपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) और नियोजित शिक्षकों के सोमवार के बिहार बंद के दौरान भागलपुर में बंद समर्थकों ने भारी उपद्रव मचाया. घंटाघर चौक पर एबीवीपी के बंद समर्थकों के उत्पात को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. एबीवीपी कार्यकर्ताओं और उनको समर्थन दे रहे भाजपाइयों ने मुख्य शहर और बाजार क्षेत्र को […]

भागलपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) और नियोजित शिक्षकों के सोमवार के बिहार बंद के दौरान भागलपुर में बंद समर्थकों ने भारी उपद्रव मचाया. घंटाघर चौक पर एबीवीपी के बंद समर्थकों के उत्पात को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. एबीवीपी कार्यकर्ताओं और उनको समर्थन दे रहे भाजपाइयों ने मुख्य शहर और बाजार क्षेत्र को बंद कराया, जबकि नियोजित शिक्षकों और उनको समर्थन दे रहे युवा शक्ति कार्यकर्ताओं ने शिक्षा विभाग कार्यालय, टीनएबी कॉलेज विवि सहितमोजाहिदपुर और नाथनगर बिजली कार्यालय में तोड़-फोड़ की. बंद के कारण बाजार का 20 करोड़ जबकि विभिन्न बैंकों का लगभग सात करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ.
पुलिस ने रोका तो हुए उग्र : घंटाघर चौक पर बंद समर्थक दारोगा श्यामल कुमार से उलझ गये. तिलकामांझी थाने की जीप को रोक, चालक को उतारने का प्रयास किया. यह देख पुलिस ने बंद समर्थकों को रोका तो वे उग्र हो गये. दोनों के बीच नोक-झोंक हो गयी. अंतत: पुलिस को लाठी का प्रयोग करना पड़ा. लाठी चार्ज होते ही समर्थकों की भीड़ तितर-बितर हो गये. इसमें कई लोग आंशिक रूप से चोटिल हुए हैं. लोहिया पुल पर बंद समर्थकों ने कई टेंपो का शीशा तोड़ चालकों से मारपीट की. बिजली ऑफिस में घुस कर तोड़-फोड़ किया और कार्यालय में कामकाज ठप करवा दिया. खलीफाबाग चौक, स्टेशन चौक समेत कई मार्गो पर टायर जला कर रोड जाम कर दिया.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम : बंद समर्थक हाथों में लाठी-डंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान आंदोलनकारियों ने जम कर नारेबाजी की. बंद को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. एएसपी वीणा कुमारी, एसडीओ सुनील कुमार सुरक्षा की कमान खुद संभाल रहे थे. जमशेदपुर से आयी रैफ की टुकड़ी को शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे पर तैनात किया गया था. स्टेशन चौक पर डीएसपी मुख्यालय कालेश्वर पासवान, मोजाहिदपुर में इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, कोतवाली इलाके में इंस्पेक्टर आरपी वर्मा की तैनाती की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें