17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव की जनता की आस हुई पूरी

प्रतिनिधि,कहलगांव. कहलगांव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन के साथ ही कहलगांव की जनता की आस पूरी हुई. बूंदा-बांदी के बीच अपराह्न 3.30 बजे अपराह्न पटना मुख्य न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी, विधि मंत्री बिहार सरकार, मुख्य गेस्ट नरेंद्र नारायण यादव व गेस्ट पटना हाई कोर्ट के जज मिहिर कुमार झा मुख्य समारोह स्थल पर पहंुचे. करतल […]

प्रतिनिधि,कहलगांव. कहलगांव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन के साथ ही कहलगांव की जनता की आस पूरी हुई. बूंदा-बांदी के बीच अपराह्न 3.30 बजे अपराह्न पटना मुख्य न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी, विधि मंत्री बिहार सरकार, मुख्य गेस्ट नरेंद्र नारायण यादव व गेस्ट पटना हाई कोर्ट के जज मिहिर कुमार झा मुख्य समारोह स्थल पर पहंुचे. करतल ध्वनि से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया. सर्वप्रथम डीएवी के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया व अतिथियों को बुके प्रदान कर स्वागत किया. मुख्य न्यायमूर्ति श्री रेड्डी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.डीएभी के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. टीवी की मशहूर कलाकारा स्वाति नित्या ने देवी दुर्गा की कहानी पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया. पटना न्यायालय के जज मिहिर कुमार झा ने विधि मंत्री व प्रमुख न्यायमूर्ति के द्वारा संबोधन व श्री जैन के द्वारा कोर्ट स्थापना की अधिसूचना पढ़ी गयी. मुख्य न्यायाधीश श्री रेड्डी के कर-कमलों से कोर्ट शिलापट्ट का अनावरण व कोर्ट भवन का फीता काट किया. सब जज कोर्ट राजीव कुमार द्वितीय के केसों की सुनवायी व मंुसिफ कोर्ट की कार्रवाई का निरीक्षण कर एनटीपीसी गेस्ट हाउस रवाना हुए. कहलगांव व्यवहार न्यायालय के सब जज राजीव कुमार द्वितीय के कोर्ट में 243/74 टाइटल सूट का केस सीताराम भगत बनाम चमेली देवी एंड अन्य के विरुद्ध सुनवायी की गयी. सरकारी वकील गौरीशंकर मिश्रा थे. मंुसिफ कोर्ट में पहला केस 20/10 वाद संख्या की सुनवाई हुई, जो राजेश कुमार मंडल बनाम दामोदर मंडल व अन्य पेसकार शंकर कुमार ठाकुर सहयोग कर रहे थे. मंुसिफ कोर्ट में चंद्रभावी द्वारा कुल 43 केसों को देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें