9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित

-व्यवसायी प्रतिनिधियों ने बाजार बंद पर जताया विरोध संवाददाता, भागलपुर बिहार बंद के दौरान मुख्य बाजार पूर्णत: बंद रहा, जिसमें खलीफाबाग से घंटाघर, खलीफाबाग से कोतवाली, खलीफाबाग से स्टेशन चौक तक एवं मुख्य बाजार की विभिन्न गलियों की दुकानें पूर्णत: बंद रही. इससे 20 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. मुख्य बाजार स्थित सोनापट्टी […]

-व्यवसायी प्रतिनिधियों ने बाजार बंद पर जताया विरोध संवाददाता, भागलपुर बिहार बंद के दौरान मुख्य बाजार पूर्णत: बंद रहा, जिसमें खलीफाबाग से घंटाघर, खलीफाबाग से कोतवाली, खलीफाबाग से स्टेशन चौक तक एवं मुख्य बाजार की विभिन्न गलियों की दुकानें पूर्णत: बंद रही. इससे 20 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. मुख्य बाजार स्थित सोनापट्टी के सर्राफा व्यवसायियों का तीन से चार करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. कपड़ा बाजार का सात से नौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. हडि़यापट्टी स्थित किराना कारोबारियों का तीन से चार करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ ने कहा कि चाहे कोई संगठन हो या संस्थान या कोई और विरोध जताने का तरीका बाजार बंद कराना नहीं होता है. बाजार बंद कराने से केवल व्यवसायी ही नहीं, बल्कि सभी वर्ग के लोग ग्राहक, कर्मचारी व मजदूर भी परेशान होते हैं. बंद के कारण 20 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. जिला स्वर्णकार संघ के कार्यकारी सचिव विजय साह ने बताया लगन का समय नजदीक है, जिससे करोड़ों का कारोबार प्रभावित होना स्वाभाविक है. रेडिमेड एवं होजियरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार ने बताया बाजार बंद होने पर 15 से 20 करोड़ तक का कारोबार प्रभावित हुआ है. टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि बाजार बंद कराने पर रोक लगाना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी से बचाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें