मरंगा थाना के एनएच 31 पर दुर्घटनाग्रस्त कार से पुलिस ने किया बरामदकार में सवार चार लोग वाहन छोड़ कर भागेकार पर बंगाल का है नंबर प्लेट फोटो:-28 पूर्णिया 46 एवं 47परिचय:- 46- क्षतिग्रस्त कार.परिचय:- 47- बरामद गांजा का पैकेट.प्रतिनिधि, पूर्णियामरंगा थाना क्षेत्र के बियर बार के पास एनएच-31 पर शनिवार की दोपहर मरंगा पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त कार से 85 किलो गांजा बरामद किया है. बंगाल के नंबर प्लेट की एक कार कुरसेला की ओर जा रही थी. इसी क्रम में मरंगा बियर बार के पास वह एक पेड़ से टकरा गयी. कार इतनी क्षतिग्रस्त हो गयी थी कि उसमें सवार चार लोग कार को छोड़ कर फरार हो गये. गांजा का छह पैकेट मिलासूचना मिलने पर मरंगा थाना पुलिस सदल-बल घटनास्थल पर पहुंची. जांच करने पर कार से गांजा से भरा छह पैकेट बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ललन पासवान ने बरामद किये गये गांजा का वजन करीब 85 किलो बताया है. मामले को लेकर सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार बंगाल नंबर डब्लूबी-86/0951 है जिसके आधार पर कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि कार में गांजा लेकर कहां ले जाया जा रहा था.
कार से 85 किलो गांजा बरामद किया
मरंगा थाना के एनएच 31 पर दुर्घटनाग्रस्त कार से पुलिस ने किया बरामदकार में सवार चार लोग वाहन छोड़ कर भागेकार पर बंगाल का है नंबर प्लेट फोटो:-28 पूर्णिया 46 एवं 47परिचय:- 46- क्षतिग्रस्त कार.परिचय:- 47- बरामद गांजा का पैकेट.प्रतिनिधि, पूर्णियामरंगा थाना क्षेत्र के बियर बार के पास एनएच-31 पर शनिवार की दोपहर मरंगा पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement