9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकानों के ठेका में नहीं आये एक भी आवेदक

– 38 शराब दुकानों के ठेका के लिए समाहरणालय में होनी थी बंदोबस्ती- नहीं पड़ा था एक भी आवेदन, हाथोंहाथ मिलता दुकान का ठेका- लगातार दूसरी बार हुई बंदोबस्ती, फिर भी नहीं आये कारोबारी- अब उत्पाद विभाग में जाकर हाथोंहाथ आसानी से ले सकते हैं ठेकासंवाददाता, भागलपुर 38 शराब दुकानों के ठेका के लिए शुक्रवार […]

– 38 शराब दुकानों के ठेका के लिए समाहरणालय में होनी थी बंदोबस्ती- नहीं पड़ा था एक भी आवेदन, हाथोंहाथ मिलता दुकान का ठेका- लगातार दूसरी बार हुई बंदोबस्ती, फिर भी नहीं आये कारोबारी- अब उत्पाद विभाग में जाकर हाथोंहाथ आसानी से ले सकते हैं ठेकासंवाददाता, भागलपुर 38 शराब दुकानों के ठेका के लिए शुक्रवार को समाहरणालय में बंदोबस्ती रखी थी, लेकिन इसमें एक भी आवेदक नहीं आये. जबकि हाथोंहाथ शराब दुकान का ठेका मिलना था. पहले चरण में हुई बंदोबस्ती में आवेदकों की भीड़ को देखते हुए लॉटरी के जरिये बंदोबस्ती की गयी थी. लेकिन दूसरे चरण की बंदोबस्ती में आवेदक के नहीं आने से 38 दुकान का ठेका देने के लिए विभाग को कारोबारियों की चिरौरी करनी पड़ रही है. दरअसल वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र चार दिन बचे हुए हैं. वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व सभी दुकानों की बंदोबस्ती हर हाल में कर देनी है. इससे विभाग को राजस्व का फायदा होता है. अब इच्छुक कारोबारी सीधे उत्पाद विभाग में जाकर दुकान का ठेका आसानी से ले सकते हैं. 38 दुकानों में 11 विदेशी, 12 देसी और 15 मिश्रित शराब की दुकानें हैं. एक समूह के लिए पड़े थे 201 आवेदन18 मार्च को हुई पहले चरण की बंदोबस्ती में ठेका प्रक्रिया में सर्वाधिक चर्चा का विषय घोघा का इलाका रहा था. यहां एक समूह (अधिक से अधिक तीन दुकानें) के लिए 201 लोगों ने आवेदन किया था. लेकिन लॉटरी के जरिये सुबोध मंडल को ठेका मिला था. बाकी 200 आवेदकों को निराशा हाथ लगी थी. उस दिन विभाग को 1 करोड़ 5 लाख 97 हजार 530 रुपये भी प्राप्त हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें