10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से मजदूर की मौत,हंगामा

कहलगांव: विक्रमशिला खुदाई स्थल के मैदान में बरसात के कारण उग आये बड़े-बड़े घास को ग्रास-कटर मशीन से काट रहे स्थानीय अंतीचक गांव के मजदूर राजेश कुशवाहा (38) की मौत मशीन में करंट आ जाने के कारण करंट लगने से मौके पर ही हो गयी. राजेश सालों भर विक्रमशिला के अंदर ही काम किया करता […]

कहलगांव: विक्रमशिला खुदाई स्थल के मैदान में बरसात के कारण उग आये बड़े-बड़े घास को ग्रास-कटर मशीन से काट रहे स्थानीय अंतीचक गांव के मजदूर राजेश कुशवाहा (38) की मौत मशीन में करंट आ जाने के कारण करंट लगने से मौके पर ही हो गयी. राजेश सालों भर विक्रमशिला के अंदर ही काम किया करता था. काम करने वाले दूसरे मजदूरों की माने तो जिस मशीन से राजेश घास काट रहा था वह काफी पुरानी और जजर्र हो गयी थी. दूसरे मजदूर उसे गोदाम में रखवाने की बात कर रहे थे. उसी जजर्र मशीन से काम कराया जा रहा था.

बुधवार शाम को बारिश हो रही थी. इस कारण मशीन के अंदर कटे स्थान पर पानी जाने के कारण करंट पूरी मशीन में प्रवाहित हो गया. राजेश कुशवाहा की मौत की खबर सुन कर अंतीचक गांव के लोग विक्रमशिला पहुंच कर हंगामा करने लगे. लोग सहायक संरक्षक ललित किशोर झा को घेर कर राजेश की मौत के लिये उसे जिम्मेदार ठहराने लगे. लोगों की मांग थी कि लापरवाह इंचार्ज को हटाया जाये, मृत मजदूर के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाये. साथ ही परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की मांग एएसआई के सुपरिटेंडेंट से की है.

इस बाबत विक्रमशिला पुरातत्व स्थल के सहायक संरक्षक ललित किशोर झा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी. समाचार प्रेषण तक बड़ी संख्या में ग्रामीणों पुरातत्व स्थल पर जमे थे. अंतीचक थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें