– बुडको अधिकारियों के साथ बैठक- कहा, धरातल पर क्यों नहीं किया गया है काम शुरू- पहले चरण में 30 बोरिंग व्यवस्था दी जायेगी बुडको को- फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : जलापूर्ति योजना पर बुडको के साथ मेयर ने मंगलवार को बैठक की. मेयर ने कहा कि भागलपुर की 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना के लिए सिर्फ सर्वे का काम ही हुआ है. उसके बाद से अभी तक कोई भी काम धरातल पर नहीं शुरू किया गया है. उन्होंने बुडको के अधिकारियों को कहा कि वार्डों में पाइप लाइन और 16 जलमीनार का कार्य की शुरू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि द्वितीय चरण का कार्य इंटक वेल निर्माण की निविदा प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की गयी है. अगर प्रथम चरण का कार्य संपन्न भी कर दिया जाता तो दूसरे चरण के कार्य के बिना प्रथम चरण के कार्य का कोई औचित्य ही नहीं रह जाता है. बैठक में भाग लेने आये बुडको के अधिकारियों को मेयर ने कहा कि शहर की जलापूर्ति की पूरी व्यवस्था को हैंड ओवर नहीं किया जायेगा. निगम प्रथम चरण में 60 में तीस नलकूप को बुडको को हैंड ओवर करेगा. अगर जलापूर्ति व्यवस्था ठीक रही तो दूसरे चरण में 30 नलकूप की जिम्मेवारी दी जायेगी. तीसरे चरण में पूरी जलापूर्ति व्यवस्था निगम बुडको को सौंप देगा. इसके पहले आपको पाइप लाइन व जल मिनार के कार्य में प्रगति लाना होगा. बैठक में बुडको व निगम के कई पार्षद उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जल्द पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करें : मेयर
– बुडको अधिकारियों के साथ बैठक- कहा, धरातल पर क्यों नहीं किया गया है काम शुरू- पहले चरण में 30 बोरिंग व्यवस्था दी जायेगी बुडको को- फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : जलापूर्ति योजना पर बुडको के साथ मेयर ने मंगलवार को बैठक की. मेयर ने कहा कि भागलपुर की 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना के लिए सिर्फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement