14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीखनपुर में गला रेत कर युवक की हत्या

फोटो: 24 बांका : 24- मृतक की तस्वीर बरात के दौरान युवतियों से छेड़खानी के आरोप में तीन लोगों पर दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकीमामले में नामजद होने के प्रतिशोध में लौगांय चिरैया निवासी सूरज ने की चंदन की हत्या घटनास्थल से जान बचा कर भागा भतीजा कन्हैया, सभी आरोपी फरारप्रतिनिधि, बांकाअमरपुर थाना क्षेत्र के […]

फोटो: 24 बांका : 24- मृतक की तस्वीर बरात के दौरान युवतियों से छेड़खानी के आरोप में तीन लोगों पर दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकीमामले में नामजद होने के प्रतिशोध में लौगांय चिरैया निवासी सूरज ने की चंदन की हत्या घटनास्थल से जान बचा कर भागा भतीजा कन्हैया, सभी आरोपी फरारप्रतिनिधि, बांकाअमरपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में मंगलवार को एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. नौ मार्च को गांव में एक बरात आयी थी. डांस के दौरान युवतियों के साथ छेड़खानी के आरोप में गांव के ही कौशलेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, निलेश सिंह, अभय सिंह व लौगांय चिरैया के सूरज कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि इसी प्राथमिकी के प्रतिशोध में लौगांय चिरैया निवासी सूरज कुमार ने मंगलवार की शाम धारदार हथियार से चंदन कुमार सिंह (युवतियों के परिजन) की गला रेत कर हत्या कर दी.मंदिर के पास घात लगाये बैठे थे आरोपी मृत युवक प्रतिदिन शाम को मंदिर में मत्था टेकने जाता था. वहां पूर्व से घात लगा कर बैठे आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया. मृत युवक के साथ कन्हैया कुमार सिंह भी था, जो रिश्ते में उसका भतीजा है. हालांकि कन्हैया किसी तरह वहां से जान बचा कर भाग निकला. घटना के बाद से सभी फरार हैं. देर रात तक किसी भी आरोपी की न तो गिरफ्तारी हुई थी और न ही प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें