भागलपुर: पटना-भागलपुर के बीच हवाई सेवा शुरू करने को तैयार स्काइ फिशर एयरवेज लिमिटेड के अधिकारियों की टीम जल्द ही जिला प्रशासन के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने भागलपुर आयेगी. जानकारी एयरवेज के जीएम (कॉरपोरेट एंड कॉम्युनिकेशन) विशाल कश्यप ने दी.
उन्होंने बताया कि भागलपुर से पदाधिकारियों की ओर से सूचना आयी थी कि हवाई अड्डा तैयार है और जब चाहें, हवाई सेवा शुरू कर सकते हैं, लेकिन पहले एग्रीमेंट करा लिया जाये. उन्होंने बताया कि बुधवार को तिथि तय की जायेगी कि टीम को दिल्ली से भागलपुर कब जाना है. उन्होंने बताया कि सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होने के साथ ही एनओसी भी मिल जायेगा.
दूसरी ओर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर अमेरिका से आयी सेसना कारवां खड़ा है. भारत से रजिस्ट्रेशन की जो प्रक्रिया है, वह लगभग पूरी होने के कगार पर है. इसके साथ ही हवाई जहाज पटना लाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस माह के अंतिम सप्ताह में किसी भी दिन सेसना कारवां पटना पहुंच सकता है.