भागलपुर: भागलपुर के पोस्टमार्टम हाउस के सामने 16 अगस्त से गाड़ी पर एक लावारिस शव पोस्टमार्टम के लिए पड़ा है. कानूनी प्रक्रिया की जटिलता के कारण इस शव की जांच नहीं हो पा रही है. शव को अररिया घुरना थाने की पुलिस लेकर आयी है. शव 14 अगस्त को सुरसर नदी के किनारे लावारिश अवस्था में मिला था. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया अस्पताल भेजा था जहां से उसे भागलपुर अस्पताल भेजा गया.
अररिया थाने के एएसआइ विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि हम एसडीओ के आदेश लेकर आये है. जांच के लिए फोरेंसिक विभाग के प्रमुख एके मल्लिक को आदेश पत्र दिया तो उन्होंने सीजेएम का आदेश लेकर आने को कहा. अररिया एसएसपी से बात की तो कहा थाने के बड़ा बाबू से बात करते हैं.
16 अगस्त से हम और थाने का चौकीदार किसुनदेव पासवान यहां पड़े हैं और शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. गाड़ी चालक मो लालो ने बताया कि पुलिस ने अररिया में हमको कहा कि भागलपुर चलो तुमको वहां पैसा देकर छोड़ देंगे, लेकिन पांच दिन होने जा रहा है. गाड़ी पर ही शव सड़ रहा है, लेकिन ना तो शव की जांच हुई है ना दाह संस्कार.