21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने चेहरों ने मारी बाजी

सन्हौला. सन्हौला प्रखंड के पांच पैक्सों में ज्यादातर में पुराने चेहरे ने बाजी मारी है. अरार पैक्स से नरेंद्र कुमार पासवान ने जीत दर्ज की. उन्हें 387 मत मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रफीक आलम को 111 मत मिले. सनोखर पैक्स से सतीश प्रसाद सिंह ने 166 मतो ंसे जीत दर्ज की. उन्हें 289 मत व […]

सन्हौला. सन्हौला प्रखंड के पांच पैक्सों में ज्यादातर में पुराने चेहरे ने बाजी मारी है. अरार पैक्स से नरेंद्र कुमार पासवान ने जीत दर्ज की. उन्हें 387 मत मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रफीक आलम को 111 मत मिले. सनोखर पैक्स से सतीश प्रसाद सिंह ने 166 मतो ंसे जीत दर्ज की. उन्हें 289 मत व उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमलेश्वरी मंडल को 123 मत मिले. सन्हौला पैक्स से विश्वजीत यादव को 454 तथा उनेके प्रतिद्वंद्वी अनवर अली को 221 मत मिले. विश्वजीत यादव ने 233 मत से जीत दर्ज की. बैजाचक में सुरेश पडित ने 114 मतों से जीत दर्ज की. उन्हें 238 मत तथा उनके प्रतिद्वंद्वी परीक्षित झा को झा 124 मत मिले. चखमाजा पैक्स से ज्योतिष साह 73 मतों से जीते. उन्हें 231 मत तथा उनके प्रतिद्वंद्वी अयूब अली को 158 मत मिले. परिणामों की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता ने की. इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुभाषचंद्र राजकुमार भी मौजूद थे. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को पैक्स संघ के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रमोद मंडल, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार सभी संघ के सदस्यों ने बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें