– भू विस्थापित लोगों ने एनटीपीसी प्रबंधन को दिया अल्टीमेटम – सरकारी निर्देश के बावजूद भू विस्थापितों को परियोजना में नौकरी नहीं देने का आरोप वरीय संवाददाता, भागलपुर कहलगांव में एनटीपीसी के कारण हुए भू विस्थापितों ने प्रबंधन को कुशापुर ओवरब्रिज और महेशामुंडा रेलवे लाइन पर ट्रेन रोकने की चेतावनी दी है. ये विस्थापित 29 मार्च को रेलवे लाइन पर धरना देंगे. लोगों ने प्रबंधन पर सरकारी निर्देश के बावजूद परियोजना में स्थायी नौकरी नहीं देने का आरोप लगाया है. भू विस्थापित संघ के रघुवंश नारायण चौधरी, संतोष कुमार, नंदलाल यादव, राजेंद्र यादव, प्रकाश यादव, संटू कुमार, राजू साह, दिलीप कुमार, सुनील कुमार मंडल आदि ने बताया कि 13 जुलाई 1985 को मुख्यमंत्री कार्यालय में मामले को लेकर बैठक हुई थी. इसमें भू विस्थापितों को परियोजना में स्थायी नौकरी देने का निर्णय हुआ था. लेकिन 90 फीसदी भू विस्थापितों को नौकरी नहीं दी गयी है. इसमें 66 गांवों के 4246 भू विस्थापित हैं. परियोजना में स्थायी नौकरी को लेकर कई बार प्रशासन को भी ज्ञापन दिया गया है.
BREAKING NEWS
29 को महेशामुंडा रेलवे लाइन पर देंगे धरना
– भू विस्थापित लोगों ने एनटीपीसी प्रबंधन को दिया अल्टीमेटम – सरकारी निर्देश के बावजूद भू विस्थापितों को परियोजना में नौकरी नहीं देने का आरोप वरीय संवाददाता, भागलपुर कहलगांव में एनटीपीसी के कारण हुए भू विस्थापितों ने प्रबंधन को कुशापुर ओवरब्रिज और महेशामुंडा रेलवे लाइन पर ट्रेन रोकने की चेतावनी दी है. ये विस्थापित 29 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement