भागलपुर : गंगा घाटों पर डूबने की घटना से शहरवासी काफी दुखी हैं. भागलपुर के लोगों का कहना है कि इस ओर प्रशासन तो लापरवाह है ही साथ ही आम लोगों को भी इसकी जिम्मेवारी लेनी होगी.
मिहिर झा का कहना है कि वह काफी दुखी है. शिव शक्ति सिंह का कहना है कि इसके लिए नगर निगम जिम्मेवार है. अगर घाट पर सीढ़ी का निर्माण कराया जाये तो नहाने के दौरान दुर्घटना कम होगी.
अभिषेक कुमार कहते हैं कि जिम्मेवारी हमें भी लेनी होगी. राकेश राज कहते हैं कि घाटों पर चेन की व्यवस्था होनी चाहिए और खतरे के निशान के लिए बोर्ड होना चाहिए. अनिल कुमार बाजोरिया कहते हैं कि हमलोग व्यवस्था सुधार होने का इंतजार करते हैं, लेकिन खुद आगे नहीं आते हैं. सबको मिल कर घाटों की हालत को सुधारना होगा.
प्रिंस कुमार का कहना है कि सरकार इस ओर उदासीन है. राहुल कुमार मिश्र का कहना है कि सरकार के अलावा हमें भी जागने की जरूरत है. सत्येंद्र पाल सिंह का भी कहना है, घाटों की स्थिति सुधारा जाना चाहिए.