ओल्ड पीजी कैंपस स्थित दिनकर भवन से विरोध मार्च की शुरुआत की गयी और प्रशासनिक भवन तक पहुंची. शिक्षकों ने तख्तियों पर लिखे नारों के माध्यम से विश्वविद्यालय में अराजक तत्वों के प्रवेश बंद करने की मांग की.
Advertisement
अराजक तत्वों का प्रवेश बंद हो
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक संघों की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से निकाले गये विरोध मार्च में सौ से अधिक शिक्षक शामिल हुए. विरोध मार्च में शामिल शिक्षकों ने सवाल खड़ा किया कि जब रिजल्ट प्रकाशित हो रहा है, पेंडिंग रिजल्ट में सुधार हो चुका है, तो फिर हंगामा क्यों. ओल्ड पीजी कैंपस स्थित […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक संघों की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से निकाले गये विरोध मार्च में सौ से अधिक शिक्षक शामिल हुए. विरोध मार्च में शामिल शिक्षकों ने सवाल खड़ा किया कि जब रिजल्ट प्रकाशित हो रहा है, पेंडिंग रिजल्ट में सुधार हो चुका है, तो फिर हंगामा क्यों.
कर्मचारियों ने भी जताया विरोध : घटना को लेकर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है. उनका कहना है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों द्वारा किये गये लगातार आंदोलनों के कारण प्रशासनिक भवन में कार्यरत पदाधिकारी व कर्मचारी दबाव में काम कर रहे हैं. इसका असर कॉलेजों में भी पड़ने लगा है. विवि में तालाबंदी के कारण रिजल्ट प्रकाशन व रिजल्ट की गड़बड़ी में सुधार के काम में विलंब से छात्र परेशान होने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement