-तिलकामांझी, मनाली चौक, कचहरी चौक सहित शहर में घंटों रही खचा-खच भीड़संवाददाता, भागलपुररविवार का दिन यूं तो हमेशा की तरह छुट्टी का था. स्कूल-कॉलेज बंद रहने के कारण बच्चों से लेकर बड़े स्टूडेंट्स तक की भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा कम थी, लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर शहर में खचा-खच भीड़ रही. शहर भर के 28 परीक्षा केंद्र के आसपास लगभग सभी चौक-चौराहों पर भीड़ रही. परीक्षा शुरू होने से पूर्व व खत्म होने के बाद शहर की सड़कों पर कतारबद्ध ऑटो, बाइक व छोटी गाडि़यों का शोर जारी रहा. बीपीएससी परीक्षा को लेकर पूरे शहर का यही हाल था. बड़ी संख्या में भागलपुर व आसपास के जिलों से लगभग 13 हजार परीक्षार्थी जुटे थे. परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में काफी समय लग रहा था. कहीं-कहीं जाम की स्थिति भी रही. 56वीं से 59वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी केंद्र की जानकारी के लिए थोड़े परेशान भी रहे. तिलकामांझी चौक से स्वामी विवेकानंद पथ होते हुए स्टेशन चौक तक ऑटो की कतार लगी रही. परीक्षा शुरू होने से समाप्त होने तक स्थिति सामान्य रही, जबकि परीक्षा खत्म होते ही परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थियों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा. एक ऑटो में 15 को ठूंसापरीक्षार्थियों की भीड़ से ऑटो चालकों की दिन भर चांदी रही. आम दिनों में जहां एक ऑटो में 8-9 लोग सवारी करते हैं, वहीं रविवार को 12 से 15 अभ्यर्थियों को ठूंस कर ले जा रहे थे. तिलकामांझी चौक से स्टेशन चौक, स्टेशन चौक से नाथनगर, सराय से विश्वविद्यालय रोड, हर रूट के ऑटो में जबरदस्त भीड़ रही. चौक पर ऑटो लगी नहीं कि तुरंत फुल हो जा रही थी.
BREAKING NEWS
बीपीएससी परीक्षा: परीक्षार्थियों से शहर ठसम-ठस
-तिलकामांझी, मनाली चौक, कचहरी चौक सहित शहर में घंटों रही खचा-खच भीड़संवाददाता, भागलपुररविवार का दिन यूं तो हमेशा की तरह छुट्टी का था. स्कूल-कॉलेज बंद रहने के कारण बच्चों से लेकर बड़े स्टूडेंट्स तक की भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा कम थी, लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर शहर में खचा-खच भीड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement