14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौद्ध मंदिर निर्माण परिसर में भूमि पूजन

कहलगांव. प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय से सटे मलखपुर गांव स्थित प्राचीन विश्वविद्यालय के आचार्य अतीश दीपांकर के नाम पर बौद्ध लामाओं की संस्था अतीश दीपांकर बेलफेयर फाउंडेशन के कमिटी के निर्देश पर विक्रमशिला पुरावशेष के मुख्य स्तूप के पीछे बौद्ध भिक्षुओं की ट्रस्ट द्वारा 9 एकड़ जमीन खरीद कर अधिग्रहण किया गया. शनिवार को शिमला के […]

कहलगांव. प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय से सटे मलखपुर गांव स्थित प्राचीन विश्वविद्यालय के आचार्य अतीश दीपांकर के नाम पर बौद्ध लामाओं की संस्था अतीश दीपांकर बेलफेयर फाउंडेशन के कमिटी के निर्देश पर विक्रमशिला पुरावशेष के मुख्य स्तूप के पीछे बौद्ध भिक्षुओं की ट्रस्ट द्वारा 9 एकड़ जमीन खरीद कर अधिग्रहण किया गया. शनिवार को शिमला के बौद्ध भिक्षु पदमलामा एवं लोसंग लामा के नेतृत्व में स्थानीय बौद्ध धर्मावलंबी विजय सिंह पटेल व धर्मपत्नी विक्रमशिला पब्लिक स्कूल की निर्देशिका जयमाला सिंह यजमान द्वारा बौद्ध मंदिर निर्माण परिसर में भूमि पूजन किया गया. परिसर में बौद्ध मंदिर के साथ तारा मंदिर, अतीश दीपांकर मंदिर व स्कूल व चिकित्सालय का निर्माण होगा. अभी तत्काल वांउड्री का निर्माण किया गया है. भूमि पूजन के लिये घोघा के पंडित गिरधर उपाध्याय, शैलेंद्र उपाध्याय ने वैदिक रीति से सम्पन्न कराया. इस अवसर पर इंजीनियर योग नारायण चौबे, आर्टिटेक्ट अभिषेक कुमार, सरयुग मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें