Advertisement
सैप जवान का हत्यारोपी गिरफ्तार
भागलपुर : मोजाहिदपुर पुलिस ने भागलपुर, मुंगेर और रेलवे के शातिर अपराधी शंभू मंडल (प्यारपुर, तारापुर, मुंगेर) को शुक्रवार अल सुबह सिकंदरपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. शंभू के पास से पुलिस ने एक कट्टा, 35 कारतूस, आर्मी का विंडोलिया व कई मोबाइल, सिम कार्ड बरामद किया है. पुलिस को सप्लाइ होने वाली .303 की […]
भागलपुर : मोजाहिदपुर पुलिस ने भागलपुर, मुंगेर और रेलवे के शातिर अपराधी शंभू मंडल (प्यारपुर, तारापुर, मुंगेर) को शुक्रवार अल सुबह सिकंदरपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. शंभू के पास से पुलिस ने एक कट्टा, 35 कारतूस, आर्मी का विंडोलिया व कई मोबाइल, सिम कार्ड बरामद किया है.
पुलिस को सप्लाइ होने वाली .303 की प्रतिबंधित गोलियां भी शंभू के पास मिली है. शंभू की गिरफ्तारी भागलपुर, मुंगेर और रेल पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. शंभू पर उक्त स्थानों में आधा दर्जन से अधिक डकैती, हत्या, लूट, अपहरण के मामले दर्ज हैं. शंभू पर एक जनवरी को अपने साथियों के साथ मिल कर फरक्का एक्सप्रेस में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर एक सैप जवान की हत्या करने और दूसरे को गोली मार कर जख्मी करने का भी आरोप है. भागलपुर में शंभू किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, इसी दौरान मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने उसे दबोच लिया. शंभू से पूछताछ करने जमालपुर रेल थाना प्रभारी भी भागलपुर पहुंचे हैं. लैलख इलाके शातिर अपराधी जुगवा मंडल से भी शंभू का याराना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement