एक साल के दौरान बिहार में समस्या का अंबार लगा है. चाहे शिक्षकों की समस्या हो या फिर कानून व्यवस्था हो. वर्तमान में शिक्षकों से जुड़ी कई समस्या उनके नजर में हैं. उसे दूर करने के लिए सरकार प्रयास करेगी. जरूरत पड़ने पर शिक्षकों की पंचायत लगायी जायेगी, ताकि शिक्षक अपनी समस्या को सरकार के समकक्ष रख सकें. मुख्यमंत्री शिक्षक नेता स्व गणोश तिवारी स्मृति के मौके पर स्थानीय सीएमएस हाई स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
कुछ लोग बिगाड़ना चाहते हैं बिहार का माहौल
भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि कुछ लोग बिहार का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. बिहार की भलाई व विकास के लिए काम करना उनको अच्छा नहीं लगता है. हालांकि एक साल पहले उन्होंने सत्ता से अपने को अलग रखा था, लेकिन बिहार का वातावरण खराब होने पर पूरे मन से सत्ता में […]
भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि कुछ लोग बिहार का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. बिहार की भलाई व विकास के लिए काम करना उनको अच्छा नहीं लगता है. हालांकि एक साल पहले उन्होंने सत्ता से अपने को अलग रखा था, लेकिन बिहार का वातावरण खराब होने पर पूरे मन से सत्ता में आ गये.
मुख्यमंत्री o्री कुमार ने कहा कि पढ़ाई व खेलकूद से चरित्र निर्माण होता है. पढ़ाई के अलावा खेलकूद के क्षेत्र में भी परचम लहरा सकते हैं. इसके लिए ईमानदारी व सच्ची लगन की जरूरत है. आपसी गुटबाजी में बिहार क्रिकेट में पिछड़ गया. विभिन्न खेलों में राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ी भरे पड़े हैं. खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए सरकार बिना हस्तक्षेप किये खेल संघों की हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि साइकिल चला कर स्कूल जाती लड़कियां बिहार के विकास की तसवीर हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व गणोश तिवारी शिक्षकों के बड़े नेता थे. राज्य स्तर पर उन्होंने शिक्षकों से जुड़े कई अहम कार्य किये. इसके अलावा स्व गणोश तिवारी सामाजिक कार्य से भी जुड़े रहे. एक शिक्षक के नाते उनकी विचारधारा हमेशा अलग रही. वे सबको साथ लेकर चलनेवाले व्यक्ति थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत वर्षो में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी है. हर कोई क्रिकेट की बात करता है, लेकिन बिहार में क्रिकेट खत्म हो गया है. इसका कारण आपसी गुटबाजी है. सरकार इसे दूर करने का प्रयास करेगी, ताकि यहां के क्रिकेटर भी देश-विदेशों में राज्य का नाम रोशन कर सकें.
भगवान से पहले गुरु का स्थान: नरेंद्र
कार्यक्रम में मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि भगवान से पहले गुरु का स्थान है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आयी है. आज हर बच्च स्कूल जा रहा है. बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे हैं. इसका नतीजा है कि अगुवानी पुल व विजय घाट पुल का निर्माण कराया जाना है. यह सरकार विकास के लिए और काम करेगी.
शिक्षा के क्षेत्र में चल रही योजना मील का पत्थर साबित होगी : अजीत
मौके पर नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति से जुड़ी योजनाएं शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी.मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि भागलपुर सिल्क सिटी के नाम से जाना जाता है, लेकिन बुनकरों की हालत अच्छी नहीं है. झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले लोगों को आज भी आवास मुहैया नहीं कराया गया है.
भागलपुर में खुले खेल विवि: मृत्युंजय
बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन सह राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री से सिल्क सिटी में खेल विश्वविद्यालय या पटियाला की तर्ज पर खेल अकादमी खोलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि खेल की आधारभूत संरचना नहीं होने से प्रतिभावान खिलाड़ी की प्रतिभा दब कर रह गयी है. उन्होंने कहा कि नीतीश व लालू मिल कर बिहार का विकास हर क्षेत्र में तेजी से होगा. श्री तिवारी ने अपने पिता स्व गणोश तिवारी के जीवन पर भी प्रकाश डाला.
बिहार का निवासी कहलाना गौरव की बात : केदार
एमएलसी सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव केदार पांडे ने कहा कि बिहार का निवासी कहलाना अब गौरव की बात है. यह सम्मान नीतीश सरकार ने यहां की जनता को दिलाया है. शिक्षक व आम जनता की समस्या को दूर करने के लिए नीतीश सरकार हमेशा तत्पर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है. गांव व दूर दराज से शहर आने वाले गरीब बच्चों व बच्चियों के लिए पंचायत स्तर पर एक -एक मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालयों में उत्क्रमित कर रही है, ताकि उन बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा व शिक्षकों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है और करती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement