14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आहत गोपाल मंडल नहीं गये सुल्तानगंज

भागलपुर: सुलतानगंज व अगुवानी के बीच गंगा नदी पर बनने वाले पुल के कार्यारंभ का कार्यक्रम भी विवादों से अछूता नहीं रहा. समाचार पत्रों में इस कार्यक्रम को लेकर छपे विज्ञापन में गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का नाम नहीं था. इससे आहत विधायक श्री मंडल सुलतानगंज के कार्यक्रम में शामिल […]

भागलपुर: सुलतानगंज व अगुवानी के बीच गंगा नदी पर बनने वाले पुल के कार्यारंभ का कार्यक्रम भी विवादों से अछूता नहीं रहा. समाचार पत्रों में इस कार्यक्रम को लेकर छपे विज्ञापन में गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का नाम नहीं था. इससे आहत विधायक श्री मंडल सुलतानगंज के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

भागलपुर के कार्यक्रम में उन्होंने अपनी भावना से मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा अखबार भी दिया. श्री मंडल ने बताया कि पता नहीं मेरा नाम क्यों नहीं दिया गया. किस स्तर पर गड़बड़ी हुई यह तो मंत्री व विभाग जाने.

पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने मुङो फोन कर आने का आग्रह किया, लेकिन तबतक मैं घर आ चुका था. श्री मंडल ने कहा कि मैं भागलपुर में एम्स की तर्ज पर अस्पताल खोलने की मांग मुख्यमंत्री से करता. पटना के बाद भागलपुर राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर हैं. केंद्र सरकार ने एम्स की तर्ज पर बिहार में अस्पताल खोलने की बात कही है तो वह भागलपुर में खुले. लेकिन सुलतानगंज के कार्यक्रम में मैं आमंत्रित नहीं था इसलिए अपनी बात कह नहीं सका. उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर नाराज नहीं हूं, लेकिन परहेज तो कर ही सकता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें