पुल निर्माण निगम के आला-अधिकारी सभा स्थल पर कैंप कर रहे हैं. इनमें पुल निर्माण निगम के एमडी रविशंकर प्रसाद सिंह, उपमुख्य अभियंता अशोक कुमार वर्मा, सत्येंद्र नारायण सिंह, कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार के अलावा कई अधिकारी हैं. बीडीओ विशाल आनंद और नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार भी तैयारियों की निगरानी कर रहे थे.
Advertisement
कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
सुलतानगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज मैदान पर एक सभा को संबोधित करेंगे. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंच व हेलीपैड बन कर तैयार हो गया है. पुल निर्माण निगम के आला-अधिकारी सभा स्थल पर कैंप कर रहे हैं. इनमें पुल निर्माण निगम के एमडी रविशंकर प्रसाद सिंह, […]
सुलतानगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज मैदान पर एक सभा को संबोधित करेंगे. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंच व हेलीपैड बन कर तैयार हो गया है.
तीन जिले की 10 सड़कों का होगा शिलान्यास : सुलतानगंज-अगुवानी गंगा महासेतु के कार्यारंभ के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खगड़िया, मुंगेर व भागलपुर जिले की 10 सड़कों का भी शिलान्यास रिमोट कंट्रोल से करेंगे.
जदयू ने झोंकी भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत
इधर सुलतानगंज के क्षेत्रीय विधायक सुबोध राय, जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार सदस्य विपिन कुमार सिंह, जदयू नेता डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ ललित नारायण मंडल, प्रो बबुआनंदन सिंह आदि सभा को सफल बनाने में लगे हैं. सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटे, इसके लिए क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया. विधायक सुबोध राय सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को सभा में आने का न्योता दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement