जदिया के स्वर्णकार टोला की घटनादबिया से सिर पर किया प्रहारसात साल से चल रहा था विवादफोटो -08कैप्सन – विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, जदिया (सुपौल)जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पश्चिम पंचायत वार्ड नंबर नौ स्वर्णकार टोला में रविवार को भूमि विवाद में एक 50 वर्षीया महिला की दबिया से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. हत्या नजदीकी रिश्तेदार ने की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार है.पोती को भी डंडे से पीट कर किया जख्मीमृतका गोनरी देवी अपने मायके में ही रहती थी. उसका सात वर्ष से अपने चचेरे भाई लक्ष्मी साह से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर विवादित जमीन से गुजरने के दौरान चचेरे भाई के बेटों ने गोनरी देवी के सिर पर दबिया से प्रहार कर दिया. गोनरी देवी की पोती आया कुमारी जब बीच-बचाव करने पहुंची तो उसे भी डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव, अनि अजीत सिंह आदि घटना स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के फर्द बयान के आधार पर एफआइआर दर्ज की जा रही है.
भूमि विवाद में महिला की हत्या
जदिया के स्वर्णकार टोला की घटनादबिया से सिर पर किया प्रहारसात साल से चल रहा था विवादफोटो -08कैप्सन – विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, जदिया (सुपौल)जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पश्चिम पंचायत वार्ड नंबर नौ स्वर्णकार टोला में रविवार को भूमि विवाद में एक 50 वर्षीया महिला की दबिया से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement