10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनसानियत को जिंदा रखने के लिए शिक्षित होना जरूरी

शिक्षा से समाज की तरक्की- मोअज्जमचक चौक पर होली कांवेंट स्कूल का उद्घाटन – वक्ताओं ने कहा कि शिक्षित होना जीवित होने के समानसंवाददाता,भागलपुर शिक्षा से समाज की तरक्की होगी. शिक्षित व्यक्ति ही अच्छे इनसान बन सकते हैं. स्कूल खुलते हैं, तो उस क्षेत्र में शिक्षा की ज्योत जलती है. उक्त बातें जेएस एजुकेशन के […]

शिक्षा से समाज की तरक्की- मोअज्जमचक चौक पर होली कांवेंट स्कूल का उद्घाटन – वक्ताओं ने कहा कि शिक्षित होना जीवित होने के समानसंवाददाता,भागलपुर शिक्षा से समाज की तरक्की होगी. शिक्षित व्यक्ति ही अच्छे इनसान बन सकते हैं. स्कूल खुलते हैं, तो उस क्षेत्र में शिक्षा की ज्योत जलती है. उक्त बातें जेएस एजुकेशन के निदेशक राजीवकांत मिश्रा ने कही. वह रविवार को चमेलीचक रोड स्थित मोअज्जमचक चौक पर होली कांवेंट स्कूल के उद्घाटन मौके पर कही. उन्होंने कहा कि अभिभावक को भी अपने बच्चों की पढ़ाई पर नजर रखने की जरूरत है. सैयद शाह हसन मानी ने कहा कि इनसानियत को जिंदा रखना है, तो शिक्षित होना जरूरी है. शिक्षा के क्षेत्र में मुसलिम समुदाय के लोग आज भी पिछड़े हंै. फादर वर्गीस पननघट ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ बदल चुका है. इस बदले परिवेश में शिक्षित नहीं होंगे, तो समाज का विकास संभव नहीं हो पायेगा. मुश्ताक खान ने कहा कि शिक्षित होना जीवित होने की तरह है. स्कूल की प्राचार्या अनन्या चटर्जी ने बताया कि होली कांवेंट स्कूल सीबीएसइ बोर्ड पर आधारित है. वर्तमान में नर्सरी से कक्षा पांच तक पढ़ाई होगी. मौके पर शकील उर रहमान, मौलाना रफीक, डॉ हसन रजा खान, सौरभ कुमार, प्रो अबू रहान, मो मतीन, शाहिद हसन, रकीब खान, मोजिब खान, मो मिंटू , सैयद असद इकबाल रूमी, मो शहबाज आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें