भागलपुर: सौहार्दपूर्ण वातावरण में विषहरी पूजा को संपन्न कराये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. एसएसपी कार्यालय में मंगलवार की शाम आइजी जितेंद्र कुमार व डीआइजी डॉ अमित कुमार जैन पहुंचे और सुरक्षा की तैयारियों पर चर्चा की.
वहीं मंगलवार की देर शाम एसएसपी राजेश कुमार ने शहरी क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने विषहरी पूजा के लिए लाइसेंसधारियों को विशेष शर्त के साथ लाइसेंस दिये जाने पर बल दिया. शांतिपूर्ण वातावरण में विषहरी पूजा का आयोजन हो, इसके लिए मेढ़पति, शांति समिति के सदस्य व पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
एसएसपी राजेश कुमार थानाध्यक्षों से कहा कि सभी प्रतिमाओं को लाइसेंस दिया जा रहा है. लाइसेंसधारियों को नियम का पालन हर हाल में करना होगा. उन्होंने प्रत्येक प्रतिमा से संबंधित पूजा समिति के 10-10 श्रमसेवी की सूची के साथ उनके मोबाइल नंबर को रखने को कहा है. शर्त के मुताबिक श्रमसेवी व समिति के पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था बनाये रखने व विसजर्न शोभा यात्र के दौरान शांति बनाये रखने की जवाबदेही सौंपी जा रही है. अगर इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.