भागलपुर: तीस लाख के बनारसी साड़ी चोरी के मामले में पकड़े गये शातिर चोर साहेबगंज निवासी मो वली आलम उर्फ पप्पू को आरपीएफ ने सात दिनों के रिमांड पर लिया है. आरपीएफ ने रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी एसएमएफ बारी की अदालत में दस दिनों के रिमांड के लिए आवेदन दाखिल किया था. अदालत ने आरपीएफ द्वारा दिये गये आवेदन को देखकर कर सात दिनों के रिमांड का आदेश दिया.
आवेदन जमालपुर आरपीएफ के एसएन कुमार ने दिया था. मालदा डिवीजन के आरपीएफ की स्पेशल टीम ने चोरी किये गये तीस लाख रुपये के बनारसी साड़ी के बड़े खेप को भागलपुर रेलखंड इलाके में बरामद किया था. स्पेशल टीम का नेतृत्व मालदा डिवीजन के आरपीएफ के डीएसपी कर रहे थे.
बनारस के एक व्यापारी द्वारा सिकंदराबाद के लिए रेलवे से तीस लाख रुपये बनारसी साड़ी की बुकिंग करायी गयी थी. रास्ते में साड़ी के इस खेप को रेलवे में सक्रिय चोर गिरोह द्वारा उड़ा लिया गया था. फिर चोरों द्वारा इस साड़ी की बुकिंग इटारसी स्टेशन से भागलपुर के लिए करायी गयी थी.