Advertisement
हादसों में 16 की मौत
भागलपुर: कोसी व पूर्व बिहार के जिलों में अलग-अलग जगहों पर दुर्घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. भागलपुर के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित घंटाघर चौक व विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. घंटाघर चौक पर […]
भागलपुर: कोसी व पूर्व बिहार के जिलों में अलग-अलग जगहों पर दुर्घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.
भागलपुर के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित घंटाघर चौक व विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. घंटाघर चौक पर जहां गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर आजाद नगर निवासी युवक सुधांशु उर्फ छोटू की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं शुक्रवार को परबत्ती में एनएच 80 पर बाइक के धक्के से नया टोला निवासी वृद्धा उषा देवी की मौत हो गयी. सहरसा प्रतिनिधि के अनुसार जिले के सरबा ढाला के पास गरीब रथ एक्सप्रेस से एक ऑटो टकरा गया, जिसमें ऑटो ड्राइवर की मौत हो गयी व जिले के ही बरियाही में ट्रैक्टर की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
जमुई प्रतिनिधि के अनुसार, जिले के चकाई प्रखंड में वाहन से कुचल कर एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
उधर, अररिया जिले में सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये. पूर्णिया प्रतिनिधि के अनुसार, जिले में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी. कटिहार प्रतिनिधि के अनुसार, जिले में होली की पूर्व संध्या पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. खगड़िया प्रतिनिधि के अनुसार, जिले के सदर थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर मोरकाही के समीप गुरुवार को दो बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement