भागलपुर: नौ मार्च को अगुवानी पुल का कार्य आरंभ होगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम सभा में लोगों को संबोधित करेंगे. सभा की तैयारी में जिला जदयू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुट गये हैं.
जिले के हर प्रखंड में जदयू के पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष और कार्यकर्ता दौरा कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष अजरुन प्रसाद साह जिला जदयू के पदाधिकारियों के साथ सुलतानगंज में कैंप किये हुए हैं. जिलाध्यक्ष श्री साह ने बताया सोमवार को मुख्यमंत्री अगुवानी पुल का कार्य आरंभ होने के मौके पर आ रहे हैं. कार्य आरंभ कराने के बाद मुरारका कॉलेज में वह आमसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि सभा को सफल बनाने के लिए जदयू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी तैयारी में लगे हैं.
गांव -गांव में आमसभा को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभा में भारी संख्या में लोग आयेंगे. सभा में पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह भी आयेंगे. सभा को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष के साथ वरीय जदयू नेता विभूति गोस्वामी, डॉ रतन मंडल, शंकर समाजवादी, मिथिलेश कुमार, दुर्गेश कुमार सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ थे.
कहा कि शहर को तोरणद्वार से सजाया जायेगा. होर्डिग भी लगाये जायेंगे. वहीं जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव संजय साह ने बताया कि मुख्यमंत्री का हवाई अड्डा पर जोरदार तरीके से स्वागत किया जायेगा. मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शहर में आगमन पर भव्य स्वागत किया जायेगा.
स्मृति सम्मान समारोह में भाग लेंगे मुख्यमंत्री
नौ मार्च को सीएमएस स्कूल प्रांगण में गणोश तिवारी स्मृति सम्मान समारोह में सुबह ग्यारह बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व कई मंत्री आयेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता गणोश तिवारी की पुण्यतिथि पर यह स्मृति सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. यह सातवां सम्मान समारोह है. कार्यक्रम के संयोजक बिहार प्लेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह प्रदेश राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि उनके पिताजी गणोश तिवारी की पुण्यतिथि पर यह स्मृति सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा.
समारोह में 30 लोगों को सम्मानित किया जायेगा. श्री तिवारी ने बताया बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के वैसे सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने शिक्षकों के हित की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके अलावा विकास के अन्य क्षेत्र में अच्छे कार्य करनेवाले को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि समारोह नौ मार्च को सुबह ग्यारह बजे शुरू होगा. समारोह में पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भूूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव केदार पांडे, विधान पार्षद संजीव सिंह, विधायक अजीत शर्मा सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.