14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 स्टाफ नर्सों का नहीं हुआ अवधि विस्तार

वरीय संवाददाता,भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत 17 स्टाफ नर्सों के अनुबंध का नवीकरण 13 फरवरी से ही लटका है. नर्सों का कहना है कि अवधि विस्तार के लिए 15 दिन पूर्व मातृका कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन अब तक किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया है. नर्सों का […]

वरीय संवाददाता,भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत 17 स्टाफ नर्सों के अनुबंध का नवीकरण 13 फरवरी से ही लटका है. नर्सों का कहना है कि अवधि विस्तार के लिए 15 दिन पूर्व मातृका कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन अब तक किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया है. नर्सों का प्रबंधन पर आरोप है कि इसके पूर्व अनुबंध की अवधि समाप्त होने वाली नर्सों का नवीकरण कर दिया गया है. एक ही काम के लिए प्रबंधन दो तरह का नियम अपना जा रहा है. उक्त नर्सें इमरजेंसी, ऑपरेशन थियेटर से लेकर विभिन्न विभागों में कार्यरत थी. उनका कहना है कि रोजगार नहीं रहने से हमलोगों के समक्ष आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गयी है. होली भी इसी आशंका में व्यतीत हुआ कि पता नहीं कब अवधि विस्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें