9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग बरसे के गाने पर थिरके मेयर व पार्षद

– मना होली मिलन समारोह- फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर. निगम के बरारी वाटर वर्क्स प्रांगण में मेयर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर व पार्षद पहुंचे तो होली के गाने बजने लगे. रंग बरसे व होली में खेले ले गुलाब के गाने पर मेयर व पार्षद जम कर नाचे. […]

– मना होली मिलन समारोह- फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर. निगम के बरारी वाटर वर्क्स प्रांगण में मेयर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर व पार्षद पहुंचे तो होली के गाने बजने लगे. रंग बरसे व होली में खेले ले गुलाब के गाने पर मेयर व पार्षद जम कर नाचे. पार्षद पंकज होली के गाने पर जम कर डांस किया. अबीर-गुलाल भी एक दूसरे को लगाये गये. अबीर व होली के गाने पर डांस के बाद फिर सभी लोगों ने पकवान का आनंद लिया. मेयर व कुछ पार्षद सभी पार्षद को खाना खिला रहे थे. सभी ने पुआ, मटर पनीर, मछली, मीट, दाल आदि का आनंद लिया. खाने का निगम अभियंता व निगम कर्मी आनंद लिया. होली मिलन समारोह में पार्षद संध्या गुप्ता, कविता देवी, प्रमिला देवी, बिंदु देवी, फिरोजा यास्मीन, जानकी देवी, साईदा, मो असगर, अमरकांत मंडल, महेंद्र पासवान, सदानंद मोदी, शाहिद खान, नीलकमल, आशीष कुमार, संजय कुमार सिन्हा, फहरे आलम, संतोष कुमार, दीपक कुमार साह, मो मेराज, सदानंद मोदी सहित कई पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें