14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के निशाने पर रिक्शा-ठेला चालक

संवाददाता, भागलपुर शहर में रिक्शा, ठेला और जुगाड़ गाड़ी के चालक अपराधियों के निशान पर हैं. लगातार इन चालकों की हत्याएं हो रही है. पिछले सवा साल में चार चालकों की हत्याएं हो चुकी है. 2012 में अपराधियों ने पटल बाबू रोड में एक रिक्शा चालक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. रिक्शा […]

संवाददाता, भागलपुर शहर में रिक्शा, ठेला और जुगाड़ गाड़ी के चालक अपराधियों के निशान पर हैं. लगातार इन चालकों की हत्याएं हो रही है. पिछले सवा साल में चार चालकों की हत्याएं हो चुकी है. 2012 में अपराधियों ने पटल बाबू रोड में एक रिक्शा चालक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. रिक्शा चालकों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं रहता है. इनका कोई प्रभावी संगठन भी नहीं है जो चालकों की सुरक्षा की मांग को उठाये. इन चालकों का बीमा भी नहीं रहता है. वारदात में भी संलिप्त रहते हैं चालक शहर में संचालित वेश्यावृति के धंधे में रिक्शा चालकों की अहम भूमिका रहती है. कई रिक्शा चालक ग्राहकों को गंतव्य तक पहुंचाते हैं. स्टेशन चौक पर ऐसे रिक्शा चालकों का एक संगठित गिरोह चलता है. चालकों की प्रमुख हत्याएं02 मार्च 2015 : महमदाबाद में रेल लाइन के किनारे रिक्शा चालक अरविंद यादव की लाश बरामद. उसके सिर और पैर में गहरे जख्म के निशान थे. 19 दिसंबर 2014 : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सुरा बांध किनारे सरकारी नाले में जुगाड़ गाड़ी चालक प्रमोद दास की हत्या. हत्या के पीछे अवैध संबंध का खुलासा.26 जून 2014 : लोदीपुर थाना क्षेत्र के बनगांव में ठेला चालक बिल्ला यादव की तेजधार वाले हथियार से हत्या. घटना के पीछे आपसी विवाद. 06 जनवरी 2014 : विवि थाना क्षेत्र के बाल निकेतन स्कूल परिसर में रिक्शा पवन पासवान की हत्या. मामले में मुखिया पर परिजनों ने शक जाहिर किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें