14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर के यहां आयी महिला लापता

भागलपुर: बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र की राता खेसर की रहने वाली 60 वर्षीय महिला मीरा देवी रविवार की सुबह छह बजे डॉक्टर मणिभूषण के यहां से बाथरूम जाने के बाद गुम हो गयी. लापता महिला की भाभी रीता देवी ने बताया मेरे पति रामपुर हाट स्टेशन में प्लेटफार्म पर गिर गये थे. आठ […]

भागलपुर: बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र की राता खेसर की रहने वाली 60 वर्षीय महिला मीरा देवी रविवार की सुबह छह बजे डॉक्टर मणिभूषण के यहां से बाथरूम जाने के बाद गुम हो गयी. लापता महिला की भाभी रीता देवी ने बताया मेरे पति रामपुर हाट स्टेशन में प्लेटफार्म पर गिर गये थे. आठ अगस्त 2013 को डॉ मणिभूषण के यहां भरती कराये थे. वहां उसका इलाज चल रहा है.

हम अपने ननद के साथ डॉक्टर के यहां आये थे. वह बाथरूम के लिए निकली और कहां चली गयी कुछ पता नहीं चल पा रहा है. हमलोगों ने रविवार को भी और आज सोमवार को भी काफी खोजबीन किये , लेकिन अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि लापता मीरा देवी की दिमागी हालत कुछ खराब है. वह नारंगी पीला रंग की ब्लाउज पहनी हुई है.

रीता देवी ने अपने भाई निर्भय साह के साथ आदमपुर थाने में महिला के गुमशुदगी की र्पिट दर्ज कराया और लोगों से महिला का पता लगने पर फोन नंबर 8677983658, 08001024963 एवं 9006204880 पर सूचित करने का अपील किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें