भागलपुर: महादेव सिंह कॉलेज को नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) ने ‘बी’ ग्रेड प्रदान किया है. नैक की स्टैंडिंग कमेटी की सोमवार को आयोजित पांचवीं बैठक में लिये गये निर्णय के बाद देश भर के 130 कॉलेजों को ग्रेडिंग प्रदान करने की घोषणा की गयी. इनमें महादेव सिंह कॉलेज को 2.10 सीजीपीए मिला है. इससे पूर्व गत वर्ष 24 सितंबर 2014 को नैक की ओर से टीएनबी कॉलेज को ‘ए’ ग्रेड दिया गया था.
हर ग्रेडिंग में बढ़ती जा रही प्रतिष्ठा : पिछले वर्ष जब टीएनबी कॉलेज को ‘ए’ ग्रेड मिला था, तो यह बिहार के पांच कॉलेजों की हुई ग्रेडिंग में इकलौता कॉलेज था, जिसे यह ग्रेड मिला था. अब महादेव सिंह कॉलेज बिहार की पहली संबद्ध इकाई है, जिसकी नैक से ग्रेडिंग हुई है. इस तरह नैक से ग्रेडिंग के मामले में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा लगातार बढ़ती जा रही है.
महादेव सिंह कॉलेज का संक्षिप्त वर्णन : वर्ष 1983 में महादेव सिंह कॉलेज की स्थापना महादेव सिंह ने की थी. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से इस कॉलेज को स्थायी संबद्धता मिली हुई है. इसका कैंपस 1.75 एकड़ क्षेत्र में स्थित है. स्नातक स्तर पर 28 विषयों की पढ़ाई होती है. वोकेशनल कोर्स में बीबीए व बीसीए की पढ़ाई होती है.
बिहार व झारखंड की पहली संबद्ध इकाई महादेव सिंह कॉलेज है, जिसे नैक से ग्रेड प्राप्त हुआ है. यह टीएमबीयू व कॉलेज परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है. इसमें कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे, प्रतिकुलपति प्रो एके राय, प्रबंध समिति व शासी निकाय के सभी सदस्य, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का अमूल्य सहयोग है.
डॉ केडी प्रभात, प्राचार्य, एमएस कॉलेज