-जमुई– दो टोकरी मिट्टी के कारण अभिमन्यु की गयी जान -मामला सरौन पंचायत के गम्हरिया गांव का-मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह/चकाई सरौन पंचायत के गम्हरिया गांव में मंगलवार को जमीन विवाद में अभिमन्यु पांडेय की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. विवाद दो टोकरी मिट्टी उठाने से शुरू हुई और चचेरे भाइयों ने अभिमन्यु पांडेय के पेट में दो गोली मारी, जिससे वह जमीन पर गिर गया. परिजनों ने घायल अभिमन्यु पांडेय को उठा कर चकाई रेफरल अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चकाई थाना के अवर निरीक्षक नीलमणि ने अस्पताल पहंुच कर मामले की जानकारी ली और मृतक के भाई लक्ष्मण पांडेय बयान पर प्राथमिकी दर्ज की. मृतक अभिमन्यु पांडेय के पिता जमुना पांडेय ने बाताया कि उनका गोतिया व पट्टेदार घर के सामनेवाली जमीन पर जबरन मिट्टी काटाई कर रहा था. छोटे पुत्र प्रदीप ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद मंझले पुत्र अभिमन्यु पांडेय के साथ घटनास्थल पर गया और विरोधियों से बातचीत करने का प्रयास किया. मिट्टी कटाई का विरोध करने पर बालमुकुंद पांडेय, बसंत पांडेय, शिशु पांडेय, बोरो पांडेय, सच्चितांद पांडेय, दुखन यादव ने हमलोगों के साथ मारपीट किया. इसके बाद विरोधियों ने अभिमन्यु की पेट में दो गोली मार कर हत्या कर दी.
BREAKING NEWS
चचेरे भाई ने मारी गोली, मौत
-जमुई– दो टोकरी मिट्टी के कारण अभिमन्यु की गयी जान -मामला सरौन पंचायत के गम्हरिया गांव का-मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह/चकाई सरौन पंचायत के गम्हरिया गांव में मंगलवार को जमीन विवाद में अभिमन्यु पांडेय की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. विवाद दो टोकरी मिट्टी उठाने से शुरू हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement