वरीय संवाददाता, भागलपुर मनरेगा योजना के तहत पांच मार्च से अब सभी वित्तीय लेनदेन ऑनलाइन होंगे. इसके लिए विभाग ने मास्टर ट्रेनर की मदद से कार्यक्रम अधिकारी सहित ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया. ट्रेनिंग में प्रखंड स्तर पर ऑनलाइन काम अपलोड करने के अलावा उसकी प्रखंड विकास अधिकारी के जरिये प्रस्ताव भेजा जाना है. नये सॉफ्टवेयर तकनीकी ‘इएफएमएस’ में सभी प्रस्ताव करने वाले अफसरों का डिजिटल हस्ताक्षर प्रयोग किया जायेगा, इससे विभागीय कार्यप्रणाली तेज व पारदर्शी हो जायेगी. मंगलवार को डीआरडीए सभागार में प्रशिक्षण हुआ. मास्टर ट्रेनर में जगदीशपुर कार्यक्रम अधिकारी कुमार मनीष, पीरपैंती कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार व नारायणपुर कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश त्रिपाठी शामिल थे. सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखपाल, ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि पांच मार्च से नयी व्यवस्था के तहत ही प्रस्ताव तैयार करने व वित्तीय लेन-देन का काम होगा. मास्टर ट्रेनर ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी योजना के सारे कागजात को तैयार कर लेंगे.उन्हें कंप्यूटर में अपलोड कर दिया जायेगा. अपलोड होने के बाद संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने लॉग इन से उस प्रस्ताव को अप्रूव करेंगे. अप्रूवल के बाद वह सीधे जिला कार्यालय आ जायेगा. जैसे-जैसे योजना का काम पूरा होता जायेगा, उसी हिसाब से उसके बजट की राशि निर्गत की जायेगी. नये सॉफ्टवेयर में निर्माण सामग्री सप्लाइ करने वाले दुकानदारों से लेकर मजदूर तक के पैसे उनके खाते में भेज दिये जायेंगे.
BREAKING NEWS
मनरेगा योजना : पांच मार्च से ऑनलाइन होगा वित्तीय लेनदेन
वरीय संवाददाता, भागलपुर मनरेगा योजना के तहत पांच मार्च से अब सभी वित्तीय लेनदेन ऑनलाइन होंगे. इसके लिए विभाग ने मास्टर ट्रेनर की मदद से कार्यक्रम अधिकारी सहित ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया. ट्रेनिंग में प्रखंड स्तर पर ऑनलाइन काम अपलोड करने के अलावा उसकी प्रखंड विकास अधिकारी के जरिये प्रस्ताव भेजा जाना है. नये सॉफ्टवेयर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement