भागलपुर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अब ऐसा डेबिट कार्ड ला रहा है जिसके लिए बैंक एकाउंट की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि इस कार्ड का लाभ खाताधारी या गैर खाताधारी कोई भी उठा सकता है, लेकिन इससे छात्रों और मजदूरों को विशेष फायदा होगा.
अधिकारियों ने बताया कि एसबीआइ ने स्मार्ट पे आउट प्रीपेड कार्ड लांच किया है. कुछ माह बाद यह कार्ड मजदूरों व छात्रों को उपलब्ध होने लगेगा. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को एक ही कार्ड मिलेगा और इसे जारी करने से पहले केवाइसी का पूरा ख्याल रखा जायेगा.
न्यूनतम 100 व अधिकतम 10 हजार रुपये : अधिकारियों ने बताया कि एसबीआइ की सभी शाखाओं में कार्ड मिल सकता है. कार्ड के जरिये एसबीआइ के एटीएम से बगैर कोई शुल्क के और दूसरे बैंकों के एटीएम से मामूली शुल्क पर राशि निकाली जा सकती है. साथ ही दुकानों में खरीदारी भी की जा सकती है. प्रीपेड कार्ड में एक बार में न्यूनतम 100 रुपये व अधिकतम 10 हजार रुपये और महीने में अधिकतम 25 हजार रुपये भरा जा सकता है. इसके लिए कार्ड निर्गत चार्ज 102 रुपये लगेगा और रिलोडिंग चार्ज 10 रुपये होगा कार्डधारी इस कार्ड का इस्तेमाल केवल 10 साल तक ही कर सकते हैं. इसके बाद इसकी वैधता स्वत: समाप्त हो जायेगी.