भागलपुर: भागलपुर में भी नकली शराब से कई लोगों की जान जा सकती थी. लेकिन समय रहते उत्पाद विभाग नकली शराब बनाने के धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है.
अगर उत्पाद विभाग की टीम इस मामले को लेकर गंभीर नहीं होती तो शायद मुजफ्फरपुर व गया जैसी घटना की पुनरावृत्ति भागलपुर में भी हो सकती थी. उत्पाद दारोगा सह प्रभारी दीपक सिंह के नेतृत्व में रविवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी में बजगोविंद साह के यहां छापेमारी की गयी.
छापेमारी के दौरान बजगोविंद का पुत्र गोपाल साह पकड़ा गया. उसके घर से उत्पाद की टीम ने बड़ी संख्या में अंगरेजी शराब की खाली बोतलें, विभिन्न कंपनियों के शराब के रैपर, कार्क, स्प्रीट आदि को जब्त किया. पूछताछ के दौरान गोपाल साह ने कई अहम जानकारियां दी.