14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 से होगा मरीजों का रजिस्ट्रेशन

भागलपुर: 27 अप्रैल से आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य महाकुंभ की तैयारी को लेकर बुधवार को सिविल सजर्न डॉ यूएस चौधरी ने कार्यालय में शहर के स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि व आइएमए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सीएस ने सभी स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर से […]

भागलपुर: 27 अप्रैल से आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य महाकुंभ की तैयारी को लेकर बुधवार को सिविल सजर्न डॉ यूएस चौधरी ने कार्यालय में शहर के स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि व आइएमए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

सीएस ने सभी स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर से प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ शिविर में मिल सके. उन्होंने बताया कि कैंप में 80 काउंटर चिकित्सकों के लिए, 15 -15 दवा व रजिस्ट्रेशन के लिए लगाये जायेंगे. बाहर के लगभग सौ चिकित्सकों को आमंत्रण दिया गया है जिसमें 60 चिकित्सकों ने सहमति दी है. चिकित्सकों के ठहरने के लिए शहर के होटल व गेस्ट हाउस को बुक करा दिया गया है. पंडाल सहित अन्य चीजों के लिए 20 अप्रैल को जिलाधिकारी स्तर पर टेंडर भी निकाला जा चुका है.

जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व रेफरल अस्पतालों से मरीजों की सूची बनायी जा रही है जिनका इलाज शिविर में किया जायेगा. 26 को जेएलएनएमसीएच व सदर अस्पताल में मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पिछली बार की गलती से सबक लेकर इस बार किसी भी तरह की चूक नहीं हो इसे लेकर हर काम को अधिकारी बड़े ही सावधानी से कर तो रहे हैं . मुख्यालय से अभी बजट की राशि भी तय नहीं की गयी है कि किस मद में कितनी राशि खर्च की जायेगी.

एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक बजट ही नहीं आया है कि कितना खर्च किया जायेगा. बैठक में आइएमए अध्यक्ष डॉ एसडी गुप्ता, डीपीएम मोहम्मद फैजान अशरफी, सदर अस्पताल प्रभारी डॉ संजय कुमार, लायंस क्लब, रॉट्री क्लब, लायंस क्लब मिड टाउन, राट्री कलब मिड टाउन के पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें