उसकी अतड़ी फट गयी थी और विसरा निकल गया था. ऐसा लग रहा था कि किसी तेज धारदार हथियार से मार कर उसके शरीर का कुछ हिस्सा निकालने का प्रयास किया हो. हालांकि वे इसमें कामयाब नहीं हो सके होंगे.
उन्होंने बताया कि अगर किसी तरह के महाजाल में डॉल्फिन फंसती, तो उसके शरीर पर कई स्थानों पर नेल गड़ने के निशान रहते हैं, जो इस डॉल्फिन में नहीं था. अब तक जितने भी डॉल्फिन का पोस्टमार्टम पिछले कुछ माह में किया गया है, लगभग सबमें इसी तरह के लक्षण देखे गये थे.