फोटो : सिटी में टेक्नोरिटी 2015 : ट्रेजर हंट में इंजीनियरों ने खूब की माथापच्ची- आज फन इवेंट, टेक्निकल एक्जीविशन और मूट कोर्ट प्रतियोगिता प्रतिनिधि, सबौरइंजीनियरिंग कॉलेज में प्रभात खबर मीडिया पार्टनर के सहयोग से चल रहे टेक्नोरिटी 2015 वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में गुरुवार को इंजीनियरों ने खूब माथापच्ची की. ट्रेजर हंट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कुछ क्लू देकर निश्चित जगह पर छिपा खजाना ढूंढ़ने कहा जाता था. इसे खोजने में प्राय: सभी कॉलेजों के प्रतिभागियों को काफी माथापच्ची करनी पड़ रहीं थीं. इस गेम में प्रारंभिक टेस्ट में 16 छात्रों का चयन किया गया. इनको चार भागों में बांटा गया है. विजेता टीम में फाइनल इयर के सुभाष प्रताप, आलोक तिवारी, थर्ड इयर के शहबाज हुसैन और सेकेंड इयर के सत्यम कुमार शामिल थे. इसके पूर्व रोबोटिक वर्कशॉप में 150 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता 27 फरवरी तक होगी. वर्कशॉप का संचालन दिलीप एवं अतुल ने किया. वहीं क्विज का प्रारंभिक टेस्ट भी लिया गया, इसमें चार ग्रुप भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सेलेक्ट हुए और दो ग्रुप अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज के. अंतिम प्रतियोगिता 28 फरवरी को होगी. कॉलेज के जकी अनवर ने बताया कि 27 फरवरी को दस बजे तकनीकी प्रदर्शनी, एक बजे पेंटिंग प्रदर्शनी, दो बजे फिल्मी फुनियां (फन इवेंट) और साढ़े तीन बजे मूट कोर्ट ( डिबेट) आयोजित होगा.
BREAKING NEWS
ट्रेजर हंट में इंजीनियरों ने खूब की माथापच्ची
फोटो : सिटी में टेक्नोरिटी 2015 : ट्रेजर हंट में इंजीनियरों ने खूब की माथापच्ची- आज फन इवेंट, टेक्निकल एक्जीविशन और मूट कोर्ट प्रतियोगिता प्रतिनिधि, सबौरइंजीनियरिंग कॉलेज में प्रभात खबर मीडिया पार्टनर के सहयोग से चल रहे टेक्नोरिटी 2015 वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में गुरुवार को इंजीनियरों ने खूब माथापच्ची की. ट्रेजर हंट प्रतियोगिता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement