Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी की मां व भाभी से ठगी
भागलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज अनंत राम लेन निवासी स्वर्ण व्यवसायी अनिल वर्मा की मां और भाभी से बदमाशों ने एक लाख से अधिक मूल्य का सोने का गहना ठग लिया और फरार हो गये. घटना बुधवार दोपहर की है. दोनों बदमाशों के भागने का फुटेज पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो […]
भागलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज अनंत राम लेन निवासी स्वर्ण व्यवसायी अनिल वर्मा की मां और भाभी से बदमाशों ने एक लाख से अधिक मूल्य का सोने का गहना ठग लिया और फरार हो गये. घटना बुधवार दोपहर की है. दोनों बदमाशों के भागने का फुटेज पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. एक बदमाश बाइक से भागा, जबकि दूसरा पैदल. घटना को लेकर अनिल वर्मा ने कोतवाली थाने में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कंपनी कर्मी बता महिलाओं को लिया झांसे में. व्यवसायी ने बताया कि दोपहर में दोनों बदमाश अपने आप को कंपनी का आदमी बता कर उनके घर आये और कहा कि वे लोग सोने का जेवर साफ कर बिल्कुल नया कर देते हैं. यह सुन कर व्यवसायी की भाभी सुमन देवी ने अपने पैर की बिछिया खोल कर दोनों को साफ करने के लिए दे दी. दोनों ठगों ने बिछिया को केमिकल में डूबा कर साफ करने का काम शुरू किया. इस दौरान मां शंकुतला देवी के हाथ का सोने का कंगन, सोने का चेन, सोने की अंगूठी और भाभी के गले से सोने का चेन साफ करने का झांसा देकर ले लिया. दोनों ठगों ने कहा कि थोड़ी हल्दी दीजिए, जेवर को गरम पानी में डालना होगा.
टिफिन से गायब हो गया सारा जेवर. यह कहते हुए एक ठग भाभी के पीछे-पीछे किचन में चला आया और टिफिन में सारा गहना डाल कर गरम करने लगा. इस दौरान एक व्यक्ति बाहर चला गया.
किचन में ठग ने सारा जेवर धोखे से टिफिन से निकाल लिया और खाली टिफिन को यह कह कर आग पर चढ़ा रहने दिया कि कुछ देर बाद पानी उबल जाने पर जेवर साफ हो जायेगा. यह कहते हुए वह ठग भी वहां से महिलाओं की आंख में धूल झोंक कर निकल गया. महिलाओं ने जब कुछ देर बाद टिफिन खोला तो वह खाली था और जेवर गायब थे. इसके बाद महिलाओं ने मामले की जानकारी घर के अन्य सदस्यों को दी. खोजबीन के बाद भी जब दोनों बदमाशों का पता नहीं चला, तो पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement