भागलपुर: पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी के निर्वाचित सरपंचो ंको प्रतीक के रूप में ‘न्याय की पगड़ी’ पहनाये जाने की योजना बनायी है. ताकि ग्राम कचहरी में केस की सुनवाई के दौरान ये सरपंच कुछ अलग दिखें. इस तरह का विभागीय प्रयास ग्राम कचहरी का माहौल आम कचहरी की तरह करने के लिए भी किया गया है.
विभाग द्वारा दी जा रही न्याय की पगड़ी के बीच में एक गोलाकार धातु पर ग्राम कचहरी, बिहार सरकार का उल्लेख होगा. सफेद पॉलिस्टर के चारों तरफ होगा मैरुन रंग का कपड़ा : पंचायती राज विभाग के ‘न्याय की पगड़ी’ को अलग लुक दिया जायेगा. इस टोपी में सफेद पॉलिस्टर का कपड़ा होगा जिसके चारो ओर मैरुन रंग की पट्टी होगी.
इसके अगले भाग में एक गोलाकार धातु लगा होगा जिस पर ग्राम कचहरी, बिहार सरकार का उल्लेख रहेगा. इस पगड़ी की कीमत 501 रुपये निर्धारित की गयी है. विभाग ने इसके लिए एक निजी एजेंसी को ठेका दिया है.