Advertisement
निलेश की मौत से पसरा मातमी सन्नाटा
अलीगंज डाक घर में सब पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थे कहलगांव के अकबरपुर के निवासी थे निलेश एक बेटा और एक बेटी है निलेश को आज अकबरपुर ले जाया जायेगा शव भागलपुर : अलीगंज डाकघर के सब पोस्टमास्टर निलेश कुमार का शव मंगलवार की शाम जैसे ही राधा रानी सिन्हा रोड स्थित पोस्टल कॉलोनी […]
अलीगंज डाक घर में सब पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थे
कहलगांव के अकबरपुर के निवासी थे निलेश
एक बेटा और एक बेटी है निलेश को
आज अकबरपुर ले जाया जायेगा शव
भागलपुर : अलीगंज डाकघर के सब पोस्टमास्टर निलेश कुमार का शव मंगलवार की शाम जैसे ही राधा रानी सिन्हा रोड स्थित पोस्टल कॉलोनी लाया गया, वैसे ही कॉलोनी में मातमी सन्नाटा पसर गया. सब के सब खामोश. परिजनों के रोने-धोने की आवाज से माहौल को गमगीन बनाये हुए थे.
घर-परिवार, रिश्ते-नाते से निलेश का घर भरा था. उनकी मां की नजर जैसे ही निलेश के शव पर गयी, वे दहाड़ मार कर रोने लगी. वे बार-बार बेहोश हो जा रही थी. दुर्घटना में घायल निलेश की पत्नी बेड से उठ नहीं पा रही थी. जब उनको निलेश के नहीं रहने की खबर दी गयी, तो उनको यकीन नहीं हो रहा था कि अब उनकी मांग ऊजड़ गयी है. वे लगातार बेड पर बेहोश हो रही थी.
निलेश को एक बेटा और एक बेटी है. बेटा नमन और बेटी नैना अपने पापा के शव से लिपट कर रो रहे थे. उनकी बहन बड़ी खंजरपुर की लूसी कुमारी और तिलकामांझी की नीलू कुमारी घटना की खबर सुनते ही बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. निलेश के बड़े भाई मानों पत्थर की मूरत बने हुए थे. वे निलेश के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुन कर ही कटोरिया चले गये थे और शव लेकर कॉलोनी पहुंचे थे. निलेश के शव को देख कर पास-पड़ोस और दोस्त सबकी आंखें नम हो गयी. हर किसी के मुंह से एक ही बात निकल रही थी कि निलेश के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी उम्र ही क्या थी, जो ऊपर वाले ने बुला लिया. पोस्टल कॉलोनी से शव लेकर पैतृक गांव अकबरपुर (कहलगांव) ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement