– फोन कर हैकरों ने धोखे से ले लिया गोपनीय नंबर – पीडि़त शिक्षक ने जगदीशपुर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकीसंवाददाता, भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आनंद मार्ग कॉलोनी निवासी अशोक दास का एकाउंट हैक कर साइबर अपराधियों ने 31 हजार की अवैध तरीके से निकासी कर ली. पीडि़त शिक्षक अशोक दास ने जगदीशपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अशोक दास मध्य विद्यालय बेलहर, परबत्ता, खगडि़या में शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि रविवार शाम को एक नंबर से मेरे मोबाइल पर फोन आया. फोनकर्ता ने कहा कि वे मुंबई के एटीएम शाखा से बोल रहे हैं. आपका एटीएम कार्ड पुराना हो गया है, इसलिए इसका गोपनीय पिन नंबर बदली होगा. झांसा देकर फोनकर्ता ने एटीएम कार्ड के 19 अंकों का नंबर और गोपनीय पिन नंबर पूछा लिया. करीब एक घंटे के अंतराल में हैकरों ने शिक्षक के खाते से 31 हजार की अलग-अलग किस्तों में खरीदारी कर ली. जब शिक्षक के मोबाइल पर खरीदारी और पैसा कटने का एसएमएस आने लगा तो उन्हें मामले की जानकारी मिली. जब तक शिक्षक एटीएम लॉक कराते, तब तक हैकरों ने 31 हजार रुपये निकाल लिये थे. लोकल भाषा में बोल रहे थेशिक्षक ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था, उस नंबर से उन्होंने जगदीशपुर थाने के दारोगा जी को भी बात करायी. फोनकर्ता स्थानीय भाषा में भी बोल रहे थे. जब दारोगा जी ने फोनकर्ता को हड़काया तो आनन-फानन में फोन काट दिया. आये दिन लोग इस गिरोह के शिकार हो रहे हैं.
BREAKING NEWS
शिक्षक का खाता हैक, 31 हजार की खरीदारी
– फोन कर हैकरों ने धोखे से ले लिया गोपनीय नंबर – पीडि़त शिक्षक ने जगदीशपुर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकीसंवाददाता, भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आनंद मार्ग कॉलोनी निवासी अशोक दास का एकाउंट हैक कर साइबर अपराधियों ने 31 हजार की अवैध तरीके से निकासी कर ली. पीडि़त शिक्षक अशोक दास ने जगदीशपुर थाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement