भागलपुर: मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मारूफचक निवासी अगरबत्ती व्यवसायी शिव शंकर प्रसाद गुप्ता की पुत्र वधु शिल्पा साह की मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. शिल्पा के ससुरालवालों ने पुलिस को बताया था कि राजकुमार साह की पत्नी शिल्पा साह अपने छत की बालकॉनी में कपड़ा सुखाने के लिए कुरसी पर खड़ी थी. तभी धोखे से वह नीचे गली में गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुन गुरुवार को शिल्पा के मायके कोलकाता से परिजन भागलपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. कोलकाता से 17 लोग भागलपुर पहुंचे थे.
शिल्पा के पिता राजेंद्र साह ने हत्या की आशंका जतायी. उन्होंने बताया कि उनके दामाद ने मंगलवार को फोन कर कहा था कि अपनी बेटी को फौरन जैसे हो यहां से ले जाइए. नहीं तो बेटी को केरोसिन छिड़क कर जला कर मार देंगे और खुद आत्महत्या कर लेंगे. उनका कहना था कि शिल्पा के ससुराल वाले मौत की अलग अलग कहानी बता रहे हैं. पहले बताया गया कि छत से कूद गयी है. उसके बाद बोला कि कपड़ा फैला रहीं थी, तो गिर गयी. उसके बाद कहा जा रहा है कि घर से बाहर निकली और देहरी के पास गिर गयी. उन्होंने कहा कि पुलिस में वह मामला दर्ज करायेंगे.
मोजाहिदपुर इंसपेक्टर असगर अली ने बताया था कि मामला संदेहास्पद लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर शव ससुराल वालों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पूरा परिवार पहुंचा भागलपुर
शिल्पा को देखने उनके मायके कोलकाता पांच नंबर मैकलॉड रोड से मां रीता साह, चाचा, भाई, दो बहन, दादाजी, दादीजी, चाची, बुआ व पड़ोस के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. सभी को घटना पर आश्चर्य हो रहा था. मां रीता साह बेटी की मौत पर कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी.
2012 में हुई थी शादी
शिल्पा के पिता राजेंद्र साह ने बताया कि शिल्पा की शादी जनवरी 2012 में हुई थी. उन्हें संतान नहीं है. ससुराल वालों में से किसी ने उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी है. घटना के बाद समधी ने फोन किया लेकिन हैलो बोल कर किसी दूसरे व्यक्ति ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिल्पा इसके पहले गिरी थी, तो उसका इलाज कराने के लिए दामाद कोलकाता ले गया था. दामाद शिल्पा को मायके जाने देना नहीं चाहते थे. मुङो तो देखना ही नहीं चाहते थे. समधी से संबंध ठीक नहीं रहने के कारण उनकी बात नहीं होती थी. कोलकाता में उसकी मोटर पार्टस की दुकान है.